Hindi Section

Hindi Image 1
Hindi Image 2
Hindi Image 3
Hindi Image 4
Hindi Image 5
Hindi Image 6
Hindi Image 7
Hindi Image 8
Hindi Image 9
Hindi Image 10
Hindi Image 11

हिंदी अनुभाग

Dr. Saurabh Kumar
Hindi Officer
Hindi Section
+91-040-27193102

Show Email

हिंदी अनुभाग कर्मचारी

Sri. Aadrash Kumar
Jr. Hindi Translator
Hindi Section
+91-040-27191804

Show Email

सीएसआईआर-भारतीय रासायनिक प्रौद्योगिकी संस्थान(सीएसआईआर-आईआईसीटी) विज्ञान के क्षेत्र में भारत की एक प्रमुख संस्थान है। यह अपनी स्थापना से समाज और देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देता आ रहा है। विशेषकर रसायन अनुसंधान में इसके योगदान के लिए इसको अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मान्यता प्राप्त है।

सीएसआईआर-आईआईसीटी राजभाषा कार्यान्वयन के संवैधानिक दायित्व के प्रति भी प्रतिबद्ध है। यहाँ राजभाषा हिंदी को दैनिक कार्यालयीन कार्यों में बढ़ावा दिया जाता ही है, साथ ही यहाँ होने वाले वैज्ञानिक अनुसंधानों, नवाचारों को भी विभिन्न प्रिंट और इलेक्ट्रानिक माध्यमों के द्वारा हिंदी में प्रस्तुत किया जाता है ताकि देश की बड़ी आबादी में वैज्ञानिक चेतना का विकास हो।

यहाँ का हिंदी अनुभाग, राजभाषा विभाग और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत स्थापित वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद् मुख्यालय के द्वारा समय- समय पर जारी निर्देशों के अनुसार संस्थान में राजभाषा नीतियों के प्रावधानों को लागू करने के लिए कार्यनीति तय करता है। यह राजभाषा हिंदी के कार्यान्वयन, प्रचार-प्रसार की दिशा में कई उल्लेखनीय आयोजन भी किया है। इसके लिए इसको संसदीय राजभाषा समिति, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय(राजभाषा), एवं सीएसआईआर मुख्यालय से सराहना भी प्राप्त हुई है एवं विभिन्न अवसरों पर राजभाषा के बेहतर कार्यान्वयन हेतु सम्मानित भी किया गया है।

राजभाषा हिंदी के उत्कृष्ट कार्यान्वयन हेतु यहाँ माननीय निदेशक महोदय की अध्यक्षता में राजभाषा कार्यान्वयन समिति का गठन किया गया है, जिसमें निम्न सदस्य हैं-

डॉ. डी. श्रीनिवास रेड्डी,
अध्‍यक्ष
निदेशक, सीएसआईआर-आईआईसीटी

डॉ. बी. जगदीश,
सदस्य
मुख्य वैज्ञानिक, विश्लेषणात्मक एवं संरचनात्मक रसायन विज्ञान विभाग

डॉ. अशोक कुमार तिवारी,
सदस्य
मुख्य वैज्ञानिक, प्राकृतिक उत्पाद एवं पारंपरिक ज्ञान केंद्र

डॉ. डी. शैलजा,
सदस्य
मुख्य वैज्ञानिक, व्यवसाय विकास एवं अनुसंधान प्रबंधन

डॉ. सूर्य प्रकाश सिंह,
सदस्य
प्रधान वैज्ञानिक, बहुलक एवं कार्यात्मक सामग्री

डॉ. एम. चन्द्रशेखरम्,
सदस्य
मुख्य वैज्ञानिक, बहुलक एवं कार्यात्मक सामग्री

श्री एम. आनंद कुमार,
सदस्य
प्रशासन नियंत्रक

श्री ए. राधाकृष्णा,
सदस्य
प्रधान तकनीकी अधिकारी, सूचना प्रौद्योगिकी सेवा केंद्र

श्री सुमन कांति रॉय,
सदस्य
वित्त एवं लेखा नियंत्रक

श्री सुधांशु शेखर चौधरी,
सदस्य
भंडार एवं क्रय नियंत्रक

डॉ. सौरभ कुमार,
सदस्य-सचिव
हिंदी अधिकारी

श्री आदर्श कुमार,
सदस्य
कनि. हिंदी अनुवादक, हिंदी अनुभाग

आईआईसीटी का हिंदी अनुभाग न केवल संस्थान में बल्कि संस्थान के बाहर अन्य सरकारी/गैर- सरकारी कार्यालयों में भी राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार हेतु तत्पर रहता है। आईआईसीटी के कर्मचारी विभिन्न अवसरों पर आयोजित हिंदी प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं और उसमें बेहतर प्रदर्शन करते हैं। साथ ही विज्ञान के क्षेत्र में अनुसंधान, स्वास्थ्यपरक मुद्दों पर वैज्ञानिक दृष्टिकोण, बीमारियों से बचने के उपाय और उपचार आदि से सम्बन्धित आम -जन से जुड़े मुद्दों पर अपनी बात रखने हेतु हिंदी के विभिन्न समाचार पत्रों, पत्रिकाओं में अपने आलेख प्रकशित करने हेतु वैज्ञानिकों को प्रेरित और प्रोत्साहित करता रहता है । वहीं विभिन्न अवसरों पर जन सामान्य से जुड़े समसामयिक विषयों पर हिंदी व्याख्यान का आयोजन करता है ।

यह अनुभाग हिंदी के कार्यान्वयन एवं प्रचार-प्रसार हेतु अत्याधुनिक तकनीकों, उपकरणों के प्रयोग में और नवाचार में विश्वास करता है जैसे कि हिंदी टाइपिंग और अनुवाद के विभिन्न टूल, हिंदी शिक्षा / शिक्षण के अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर / एप्प का प्रयोग करता ही है साथ ही हिंदी भाषा में उपलब्ध सामग्रियों का डिजिटलाइजेशन के द्वारा डिजिटल इंडिया अभियान में भी अपना योगदान सुनिश्चित कर रहा है। हिंदी में कर्मचारियों को दक्षता प्रदान करने के लिए आंतरिक और बाह्य दोनों स्तरों पर प्रशिक्षण एवं कुशलता प्राप्त करने का अवसर प्रदान करता है। आंतरिक स्तर पर हिंदी अनुभाग समय-समय पर कार्यशालाओं, टेबल वर्कशॉप, व्याख्यानों, संगोष्ठियों के द्वारा राजभाषा हिंदी में कुशलता प्राप्त करने का प्रबंध करता है। वहीं बाह्य स्तर पर केंदीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान के अंतर्गत संचालित हिंदी शिक्षण योजना , केन्द्रीय अनुवाद ब्यूरो, आदि में नामांकन के द्वारा कुशलता प्राप्त करने का अवसर प्रदान करता है।

हिंदी के विभिन्न राष्ट्रीय/ अंतरराष्ट्रीय समाचार पत्र, पत्रिकाओं में साहित्यक, कार्यालयीन हिंदी, प्रयोजनमूलक हिंदी सामाजिक सांस्कृतिक सरोकारो आदि पर लेखन के माध्यम से तथा संस्थान में विभिन्न विषयों के विद्वानो/विशेषज्ञों के द्वारा विभिन्न विषयों पर व्याख्यानों के द्वारा सचेत एवं सक्रिय योगदान करता है साथ ही हिंदी अनुभाग राजभाषा हिंदी के साथ-साथ अन्य मातृभाषा के विकास में भी विश्वास के द्वारा भारत सरकार के आत्मनिर्भर भारत अभियान के प्रति भी सजग है।

आईआईसीटी का हिंदी अनुभाग पारम्परिक ज्ञान-श्रोतों को बरकरार रखते हुए समकालीन विषयों के प्रति सजग रहने मे विश्वास करता है। हिंदी अनुभाग के अन्तर्गत पुस्तकालय में जहाँ हिंदी के बड़े कालजयी लेखकों, कवियों, निबंधकारों, आलोचकों आदि के ग्रंथ हैं वहीं हिंदी भाषा एवं साहित्य के समकालीन रचनाकारों की भी रचनाओं का संकलन है। साथ ही यहाँ हिंदी के उत्कृष्ट शब्दकोशों, प्रयोजनमूलक एवं कार्यालयीन पुस्तकें भी उपलब्ध हैं। भाषा एवं साहित्य के साथ-साथ विज्ञान के विभिन्न उपांगों जैसे- ज्योतिष, स्वास्थ्य अंतरिक्ष, रसायन, भौतिकी, जीव-विज्ञान की भी पुस्तकें उपलब्ध हैं। वैज्ञानिकों, विद्यार्थियों, कर्मचारियों के लिए उपयोगी पुस्तकों के चयन हेतु समिति गठित की गई है, जिसमें निम्न सदस्य हैं-


श्री एम. आनंद कुमार,
सदस्य
प्रशासन नियंत्रक

श्री सुमन कांति रॉय,
सदस्य
वित्त एवं लेखा नियंत्रक

डॉ. सूर्य प्रकाश सिंह,
सदस्य
प्रधान वैज्ञानिक, बहुलक एवं कार्यात्मक सामग्री

श्री सुनील कुमार,
सदस्य
वरि. तकनीकी अधिकारी (3) संरक्षा सेल

डॉ. सौरभ कुमार,
सदस्य
हिंदी अधिकारी

श्री आदर्श कुमार,
सदस्य-संयोजक
कनि. हिंदी अनुवादक, हिंदी अनुभाग

आईआईसीटी का हिंदी अनुभाग हिंदी में पत्रिका प्रकाशन के द्वारा कार्मिकों एवं शोधार्थियों को हिंदी में लेखन के लिए प्रेरित करता है और कर्मचारियों, शोधार्थियों, वैज्ञानिको की प्रतिभा, सृजनात्मक क्षमता को प्रदर्शित करने एवं निखारने का मंच प्रदान करता है। साथ ही कविता, कहानी, लेख, शोध आलेख आदि के माध्यम से अपने विचार साझा करने का मंच प्रदान करता है।

कर्मचारियों, वैज्ञानिकों, अधिकारियों के हिंदी में काम करने में सहुलियत हेतु आईआईसीटी का हिंदी अनुभाग विज्ञान के क्षेत्र में प्रयोग होने वाले शब्दों, वाक्यांशों के साथ-साथ प्रशासनिक, कार्यालयीन हिंदी के शब्दों, वाक्यांशो के हिंदी-अंग्रेजी संकलन के द्वारा सहायक साहित्य का निर्माण भी करता है।

Full Contact Details


Indian Institute of Chemical Technology

Uppal Road, Tarnaka

Hyderabad, 500007, TS, India